Mohabbat Shayari 2-3 lines in Hindi | मोहब्बत शायरी हिंदी में 2-3 लाइनें

इस मोहब्बत के कई रंग है, जिसने भी किया है उसके अलग भाव होते और सबका अलग अलग नजरिया और अनुभव होता है। किसी के लिए ये मोहब्बत मीठा फल है। और किसी के लिए कड़वा फल है कोई अपनी मोहब्बत इज़हार कर लेता है। और कोई नहीं कर पाता कई बार mohabbat करने वाले अपने भाव छुपा लेते हैं। शब्दों के माध्यम से अपने प्यार को व्यक्त करना कठिन हो सकता है। ऐसे में आप अपने आप को असमर्थ महसूस कर सकते हैं। isilye हम आपके लिए बेस्ट मोहब्बत शायरी की सूचि लाएं हैं इसमें हमने pyar mohabbat shayari, dard mohabbat शायरी को मिला के बनाया है।

mohabbat shayari 2-3 lines

Tags : pyar ishq mohabbat shayari, dard mohabbat shayari, मोहब्बत shayari in hindi, pyar mohabbat wali shayari

अपनी नज़रों की थोड़ा मुझपे कृपा करो ,की तेरी मोहब्बत का असर हो जाये,
ऐसा पीला दो अपनी मोहब्बत का जाम जिसका असर जो कभी ख़तम न हो..!!

*****

Mohabbat Shayari in Hindi

दिल का दर्द बर्दाश्त नहीं होता,किसी की मोहब्बत में यूँ तड़पना अच्छा नहीं लगता ,
मन तोह करता है की उनका साथ इस जिंदगी की राह पे हमें मिलें,पर उनसे बात करने का कोई रास्ता नहीं मिलता..!!

mohabbat shayari

तुम्हारे साथ से मेरी हर शाम सुहानी हो जाती है..!! चाहे मेरा दिन कितना ही ख़राब क्यों न गया हो, मगर तुम्हारे साथ से हर रात रंगीन हो जाती। आपका साथ मेरे जीवन को रोशन करदेता है..!!

mohabbat-shayari-720*720

कोई वजह नहीं रही तुम्हारे वापिस आने की और ये भी सच है कोई वजह नहीं है तुमसे प्यार हम न करें..!!

mohabbat-shayari-in-hindi-720*720

हमें प्यार मैं न ही कहना आता है नहीं ही समझाना आता है हम मोहब्बत में चुप हैं उसे आप हमारी बेवफाई मत समझना..!!

 

प्यार के लिए कभी-कभी ख़राब समय भी आता है जो इसको सेहन कर जाता है उसी का आगे का समय अच्छा आता है..!!

किसी अजनबी की मोहब्बत में पढ़ के कैसे उस पर ऐतबार हो जाता है, ये दिल कैसे अजनबी चेहरे पर मर मिटता है
यह दिल जब मोहब्बत में पड़ता है तोह खूबियों पर नहीं कमियों से भी प्यार हो जाता है..!!

*****

Mohabbat Shayari 2-3 Lines

मोहब्बत इतनी है तुम्से की अपनी जिंदगी की परवाह नहीं, अपनी मौत की नई परवाह मगर परवाह है तुम्से जुदाई की,
कभी भी आजमा लेना मुझे कुछ भी बढ़ कर नहीं तुम्हारे साथ से ज्यादा..!!

हमें याद हैं वो दिन जब हम खामोश निगहाओं से मोहब्बत किया करते थे,उन्हें पाने की हसरत में खोये रहते थे उनके ख्यालों में
दिन कब रात में बदल जाता था ये पता ही नहीं होता था..!!

जब हम मोहब्बत में पड़े हम बदनाम हो गए, ऐसा छाया है सरूर उनका की हर सूरत में वह ही दीखते हैं,
हमने न सोचा था की कभी ऐसी मोहब्बत हो, मगर उनकी कातिल नज़र ने हमें बदनाम कर दिया।

तुझे न देखूं तो यह दिल उदास हो जाता है, तुझे देख कर दिल कोचैं आता है।
तू ही है मेरे इस दिल का टॉनिक, तेरे बिना ये दिल बीमार हो जाता है।

मेरी बुराई को छोड़ के हमसे न मिलने की कसम तोड़ देना, मेरी अच्छी को धयान करके कभी याद कर लेना।
अगर तुम फिर से मेरी जिंदगी में आने का सोचो तोह हर बुराई छोड़ने की कसम खा लूंगा

*****

प्यार मोहब्बत वाली शायरी

मोहब्बत में अगर सही से निभानी है। तोह मोहब्बत के ये तीन नियम याद रखना हमेशा वफ़ा करना, बलिदान के लिए तैयार रहना और हर दर्द को सहना सिखा लेना।

हमारे दिल में तुम्हारी तस्वीर ऐसे बसी है। जो मिट नहीं सकती, आपकी यादें मेरे दिमाग में ऐसे बस गयी जो भूली नहीं जाती।आपकी मोहब्बत हमारी हर एक सांस में आपकीयाद दिलाती है।

तेरी आंखें, तेरी वफ़ा, तेरी मुस्खुराहट हमें तुजसे और मोहब्बत करने का जनून पैदा करती है।
यह जनून इतना बढ़ गया है, तेरी मोहब्बत में सब कुछ कुर्बान करने का मन चाहता है।

हमारे ख्वाबो में वो जब से आने लगे हैं तब से हम शेरो ओह शायरी करने लगें हैं।

तू इसे मोहब्बत का नाम दे या कुछ और यह जालिम, लेकिन यह भी सच है की यह मोहब्बत तुम्से ही हो सकती है किसी और से नहीं ।

भले ही मोहब्बत का इज़हार मत करना मेरे सनम, मोहब्बत का बस हल्का सा इशारा ही काफी है।

डांस करो जैसे तुम्हें कोई देख नहीं रहा, गाओ जैसे तुम्हें कोई तुम्हें सुन नहीं रहा है।
और ऐसे जियो जैसे कि यह धरती पर स्वर्ग है। ”
मोहब्बत करो जैसे कि कभी तुमचोट न खा पाओ

तेरी याद में हर पल काटना मुस्किल हो रहा है।
अब तुम्हारी मोहब्बत मेरी जान लेके रहेगी.!!

एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है, मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है।

यह दिल को जितना मर्जी समझा लो मगर यह निगाहे हैं जो समझना ही नहीं चाहती हैं.!!

मेरी कोई होर नहीं है फरमाइश तू मेरे साथ हो बस यह ही है मेरी ख्वाइश.!!

बिना परों के उड़ाना है मुझे , शरेआम पागलों की तरह नचाना है मुझे समझ नई अति यह दिल मेरे बस के बाहर कैसे हो गया , तेरे इश्क़ ने मरवाना है मुझे

Love Quotes in HIndi

कभी हस्ते हैं कभी रो ते हैं लोग हस्ते हैं मेरे हाल पर तेरे इश्क़ ने क्या हाल करदिया मेरा

डर सताता है हर दम तुजसे दूर जाने का, तेरे दूर होने का .!!

बस कर एह सनम इना सितम न कर , या तोह गल्ले लगा ले या जान लेले ..!!

दर्द भी मिला तोह मिला प्यार का
न सहन होता है न रहा जाता है
न ही कहा जाता है..!!

Girls Sad Shayari

जिंदगी वो सफर है जिसपे एक कदम चलो तोह दूसरे का फ़िक्र होने लगता है
पड़ता पड़ता सो गया था जो तू किताब उस किताब के आखरी पने पे मेरा जिक्र है

 

दिल करता है तेरे पास आके रुक जाऊँ,
तेरी गोद मैं सर रख के ख़तम हो जाऊँ,
आंसू बनके जो गिरों तेरी आँखों का,
तेरे होठों के पास आके सुख जाऊँ..!!

 

मोहब्बत में भीगना कोई खेल नहीं होता,
बिना भीगे रूह का मेल नहीं होता ,
मेल जो हो जाये जुड़ा नहीं होता,
मोहब्बत रब है मोहब्बत का कोई खुदा नहीं होता..!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *