
खमोशी ही है जो आपकी हर सोच को आपकी हर भावना को अच्छे से समझने पे मजबूर कर देती है। khamoshi के साथ आप अपने जीवन की हर एक परिस्थति को सही तरीके से संभल सकते हैं।वीएस तो खोशी के कई कारन हो सकते है। मौका कोई भी हो चाहे दुःख से भरा हो या फिर ख़ुशी वाला मौका हो। दुख में khamoshi से बैठने से हमें यह समझ आता है की हम कहाँ गलत थे या हमसे क्या भूल हो गयी जिसके लिए हमें दुःख का सामना करना पड़ा, कई बार तो जो हमारे हमसे नाराज होते वो भी हमें अपनी नाराजगी ख़ामोशी से जाहिर करते हैं।ख़ामोशी से नाराजगी जाहिर करना सबसे असरदार तरीका मन जाता ह। अगर हम बात ख़ुशी की करें तब भी हम ख़ामोशी से अपने भविष्य की योजना बना सकते हैं और अपने जीवन पर पकड़ बना लेते है। ऐसी कईं परस्थितियों के लिए जहाँ आप अपने शब्दों को बयान नहीं सकते वहां आप ख़ामोशी शायरी, ख़ामोशी स्टेटस , ख़ामोशी कोट्स लगा के अपनी नाराजगी को जाहिर कर सकते है, या फिर आप किसी रूठे हुए वयक्ति को माना नहीं पा रहे हैं वहां भी आप इनका इस्तेमाल करके अपना सन्देश भेझ सकते हैं।
khamoshi Shayari
बेक़रार है ये दिल उनसे बात करने के लिए,
ख़तम करो ख़ामोशी जिंदगी की नई शुरुआत के लिए।।
khamoshi Shayari : dard jankar
क्या करोगे मेरी ख़ामोशी के पीछे के दर्द को जानकार,
कहीं मेरी दर्द को जानकार, तुम भी खामोश न हो जाओ ।।
Duniya jalim : ख़ामोशी शायरी
ये दुनिया बड़ी जालिम है उसे आपकी ख़ामोशी से क्या लेना,
इस दुनिया को तो बस आपके दर्द से मजा लेना से है ।।
शिकायतें तो बहुत हैं उनसे मेरी पर क्या करूँ,
ये जो ख़ामोशी है मुझे कुछ कहने ही नहीं देती।।
khamoshi shayari attitude
उसके प्यार की वजह से जुबान पे छायी है ख़ामोशी
वरना हमारे ऐटिटूड के आगे बढे बड़ों की जुबान खामोश रहती है !!
ख़ामोशी वो सजा है, जिसमें आप किसी को कुछ कह नहीं पाते,
ख़ामोशी वो सजा है, जिसमें आप अपने आप से बहुत कुछ कहते रहते हैं।।
Meri Dil ki khamoshi Shayari
जब भी उसकी याद आती इस दिल में..
तभी ख़ामोशी सी छा जाती है इस दिल में..
Uski khamoshi Shayari
थोड़ी जगह दे दे मुझे और दूर कहीं न जाऊं मैं,
खामोशियाँ मैं तेरी सुनु और दूर कहीं न जाऊं मैं ।।
Tumhari khamoshi shayari
जीवन की तमन्ना है, उसे अपनी ख़ुशी देकर मैं उसके दर्द को थोड़ा कम करदूँ,
बस यही जीवन की तमन्ना है, उसकी जीवन की सारी ख़ामोशी को ख़तम करदूँ ।।
Khamoshi ek ehsaas
ख़ामोशी उस धड़कन के समान है,
जिसे तुम एहसास से ही समझ सकते हो ।।
unke intezaar ki khamoshi shayari
मेरी खामोशियाँ हमेशा आपके इंतज़ार में रहती हैं,
मेरी खामोशियाँ मुझसे हमेशा यही सवाल करती हैं- ये इंतज़ार कब ख़तम होगा ।।
khamoshi shayari Image
खामोशियाँ तेरी मेरी खामोशियाँ,
खामोशियाँ तेरे मेरे एहसास में लिपटी हुई ।।
मुझसे नहीं कटती अब ये दर्द भरी रात
मुझसे नहीं कटती अब ये ख़ामोशी भरी रात
मुझे तो अच्छी लगती हैं सिर्फ़ तुम्हारे संग भरी रात ।।
इश्क़ तब होता है जब दो दिलों में एक ही बात हो,
इश्क़ तब नहीं होता है जब दो दिल धड़कें और जुबां खामोश हो ।।
प्यार मोहब्बत नहीं तो कुछ शिकवा शिकायत ही कर लो,
मीठी बातें नहीं तो कड़वी बात ही करलो।
पर अपने होठों से ख़ामोशी तो दूर कर लो ..
कौन कहता है की ख़ामोशी कुछ बयान नहीं करती,
ख़ामोशी बहुत कुछ बयान करती है,
मगर उसे पढ़ने वाला होना चाहिए..
मेरी सारी ख्वाइशें ख़तम हो जाती हैं तेरे ख़ामोशी से भरे चेहरे को देख कर,
बस फिर एक खवाइश रह जाती है, कैसे तेरी ख़ामोशी को दूर किया जाए …
दर्द बयान कर दिया तो दुनिया नहीं जीने देगी,
और ख़ामोशी नहीं तोड़ी तो दर्द जीने नहीं देगा….
किसी की ख़ामोशी को उसकी कमजोरी मत समझना,
क्यूंकि किसी की ख़ामोशी उसके अंदर चल रहा तूफ़ान भी हो सकता।
दुखों ने जब से मेरे जीवन में आना हुआ है,
तब से मुझे ख़ामोशी से प्यार हुआ है।।
जीवन में आपका साथ हर कोई छोड़ देगा,
मगर जीवन में ख़ामोशी आपका साथ नहीं छोड़ेगी।।
मोहब्बत की गलियों में जहाँ ख़ुशी और चहचहाट का डेरा था,
उन्ही मोहब्बत की गलियों में आज दुःख और ख़ामोशी का डेरा है ।।
dost ki khamoshi shayari
जो रहते थे ख़ुशी और शोरगुल में हर दम ,
वो ही अब रहते हैं दुखी और ख़ामोशी में हर दम ।।
तुम्हारी ख़ामोशी शायरी
तेरी ख़ामोशी, अगर तेरी जिद्द है,
तो तुझे बुलवाना भी मेरी जिद्द है ।।
tumhari meri khamoshi shayari
जहान दो दिलों का कनेक्शन जुड़ जाता है वहां ख़ामोशी का कनेक्शन नहीं जुड़ सकता ।।
2 line shayari on khamoshi
रिश्तों में प्यार मजबूत होना चाइये ,
की ख़ामोशी के आने की कोई जगह ही नहीं बचनी चाइये ।।
khamoshi romantic shayari
एक उम्र ग़ुज़ारी हैं हमने तुम्हारी ख़ामोशी पढते हुए,
एक उम्र गुज़ार देंगे तुम्हें महसूस करते हुए..
जितना मेरे प्यार से दूर जाओगे ,
उतना ही ख़ामोशी के नजदीक आओगे ..
कभी सावन के शोर ने मदहोश किया था मौसम,
आज पतझड़ में हर दरख़्त खामोश खड़ा है..
सच्चाई ख़ामोशी की जंजीरों में ज्यादा देर कैद नहीं रहती है
सच्चाई एक दिन बहार आके रहती है
खामोशी स्टेटस
मुझे सब पता होने पर भी मैंने ख़ामोशी से रहना ही ठीक समझा !!
Khamoshi Status
ख़ामोशी जो ख़ुशी देती है उसका आनंद अलग ही होता है !!
ख़ामोशी एक शानदार तरीका है किसी को उसकी गलती का एहसास करवाने के लिए।
Khamoshi Quotes
शब्दों की तुलना में मौन अधिक भावभरा है।
– Thomas Carlyle
यदि हम वास्तव में प्रार्थना करना चाहते हैं तो हमें सबसे पहले सुनना सीखना चाहिए, क्योंकि हृदय की चुप्पी में ईश्वर बोलता है।
– टी। एस। एलियट
One thought on “khamoshi Shayari attitude wali, tumhari meri”