Bewafa Shayari : टूटे हुए दिलों के लिए बेवफा शायरी

Bewafa Shayari या फिर Bewafai Shayari नाम से अंदाजा लगा सकते हैं।ऐसी स्थिति तब होती है, जब किसी के प्यार में इंसान धोका खाता है। ऐसा बहुत से लोगों के साथ होता है। उनको उनका सच्चा प्यार नहीं मिलता और अपने आधे अधूरे प्यार के लिए जो दिल में टीस/दर्द रह जाता है। जो आप किसी के साथ बोल के नहीं शेयर कर सकते। प्यार में खायी हुई चोट पे हम आपके लिए बेवफा शायरी की पोस्ट लाये हैं इस पोस्ट को आप सन्देश बनाकर अपने Whatsapp,इंस्टाग्रम और फेसबुक पर डाल कर अपनी फीलिंग्स और अपने दर्द को पहुंचा सकते हैं।


Dard Bhari bewafa shayari
वो Bewafai से खुशहाल

हम इश्क़ में वफ़ा करते करते बेहाल हो गए,
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए।


wafa pe Bewafai

जब आपको बिना गलती के सजा मिले,
तो उसे Bewafai कहा जाता है।


बेवफा शायरी, बेवफाई शायरी, Bewafa Shayari,Sad bewafa shayari, Dard bhari bewafa Shayari, Bewafa shayari in hindi for Girlfriend.

मोहब्बत में बेवफाई

मोहब्बत में ऐसा क्यों होता है,
बेवफाई में वो रोते हैं और वफ़ा में हम रोए हैं।

बेवफा शायरी

सब कुछ होते हुए भी इस दिल का दर्द नहीं जाता,
क्यूंकि किस्मत ने हमें Bewafai बना दिया।


बेवफाई, bewafayi shayri


Bewafa मोहब्बत बन जाती है

दुनिया वालों का भी अजीब दस्तूर है बेवफाई मेहबूब से मिलती है ,
और बेवफा मोहब्बत बन जाती है।

hindi shayari bewafa


Jisse Bewafai ki

जिससे हमने Bewafai पायी,
वो हमसे वफ़ा की उम्मीद करते हैं,
दिल पर जख़्म देके, निशान शरीर पर ढूंढ़ते हैं।


बेवफाई नहीं प्यार चाइये

मुझे बेवफाई नहीं चाइये थी,
मुझे धोका नहीं चाइये था,
मुझे तो बस थोड़ा सा प्यार चाइये था!!


Sad judai bewafa shayari

एक दौर था वो हर वक़्त मेरी फ़िक्र करने वाली ,
हर समय मेरे बारे मैं सोचने वाली कहाँ चली गई,
वफ़ा करने वाली, bewafai करके चली गयी !


पास है तो बेवफा

अभी पास है तो ठोकर मारकर bewafa बना देते हो,
जब दूर हो जाएंगे, तो प्यार जाताओगे!


Bewafa Status for Girlfriend in Hindi
care karne se bhi bewafai milti hai

कितनी भी Care कर लो, Bewafai करने वाले बेवफा बन ही जाए हैं !


मैंने अपनी ज़िन्दगी के रस्ते बदल दिए हैं अब जो हमारे साथ खड़े हैं, वही हमारे साथ चलेंगे !


Bewafa wapis तो सिर्फ अपने काम के लिए

हमने ये सोचा वो वापिस आए हमारी मोहब्बत के लिए,
मगर वो बेवफा वापिस आए सिर्फ अपने काम के लिए!


कोमल, दयालु लगते थे जो हसीन लोग,
वास्ता पड़ा तो कठोर और पत्थर के निकले…


dard bhari bewafa shayari : प्यार का अंजाम वफ़ा भी बेवफा बन गयी

कितनी हसरत थी प्यार को पाने की मगर इसके अंजाम का नहीं पता था
क्यूंकि ये प्यार वफा करने वाले को भी बेवफा बना देता है


bewafa shayari in urdu : रिश्ता तोड़ने का जवाब
दर्द भरी बेवफा शायरी

दूरी और बेरुखी का जब उनसे जवाब माँगा गया ,
तो हमें Bewafa बना के हमसे रिश्ता तोड़ने का जवाब दिया ।


Best bewafa shayari status : Bewafa बना दिया और भूल गए

ये मैं अक्सर सोचता हूँ की वो हमें कैसे भूल गए होंगे,
शायद हमें बेवफा मान कर, भूलने कीवजह मिल गयी होगी ।


बेवफा शायरी स्टेटस : खुद का ध्यान रखना

अब मैंने खुद का धयान रखना शुरू कर दिया है,
क्योंकि धयान रखने वाले अब बदल चुके है।


दिल Bewafa ko dhundhein – Bewafa Shayari

दिल ढूढें जिसे जो बेवफा है
जो किसी और का हो गया, बेवफाई करके हमें रोता हुआ छोड़ गया
… फिर भी ये दिल उसको ही ढूंढ़ता है, ये कैसी चाहत हे यारों…? जो बेवफा हे…


bewafa shayari in urdu : वास्तव मैं बेवफा
कोमल हसीन, प्यारे लगते थे जो हमको , वास्तव मैं वो कठोर और बेवफा निकले
नसीब मेरा कु मुजसे खफा हो जाता है, अपना जिस्को भी मनो बेवफा हो जात है, क्यु ना हो शिकायत मेरी नजारो ।।।


Bewafa shayari in hindi for love

हम गम, तन्हाई और जुदाई से मरते रहे
और वो बेवफा बनके चुप बैठे रहे ।


Bewafa Shayari in Hindi for Girlfriend | Bewafai Shayari for whatsapp


जुदाई बेवफा शायरी

दिल लगा के दिल तोड़ गयी वो,
प्यार का पाठ पढ़ा कर भूल गयी हमें,
ओ बेवफा,अब किसी से भी दिल मत लगाना ,
क्यूंकि वो भी मेरी तरह चैन की सांस ना ले पाएगी!!


Bewafa Shayari in hindi for girlfriend

उसने Bewafai में सभी हदें पार कर दी,
मोहब्बत का नाटक हमारे साथ और वफ़ा किसी गैर के साथ।


Bewafai Shayari photo

दिल भर ही गया है तो मना करने में डर कैसा,
मोहब्बत में बेवफाओ पर कोई मुकदमा थोड़े होता है..!!

Bewafai Shayari photo, बेवफा शायरी फोटो


Sad Bewafa Shayari

आखिर उसने किसी गैर के दिल की सुनी,
मेरी हक़ीकत जाने बिना बेवफा बना दिया हमें,
मगर याद करना मेरी वफ़ाएं याद कर पछताओगे और रोओगे!!


Bewafa Status for Girlfriend for whatsapp

मेरी हक़ीकत जाने बिना वो मुझसे जुदा हो गयी,
मेरी सुनाने की जब बारी आयी तो उसने अपना फैसला बता दिया!!


Whatsapp Bewafa shayari for Gf

जैसे बदले मौसम वैसे बदली तुम,
नयी हसरतों के सेज पर नया फूल सजा लिए तुमने,
बजाए बेवफा तुम जिसका मुझे दर था..!!


बहुत

मेरी प्यार की कहांनी तो उसने ख़तम करदी,
मुझे मेरी बर्बादी का कोई गम नहीं है ,
हशर यही तो होता है दीवानो का!!


Bewafa Shayari in Hindi for Love


दुनिया को दिखाने के लिए हस्ता हूँ,मगर अंदर ही अंदर रोता हूँ …
किसी को अपना दर्द नहीं दिखता कहीं लोग प्यार करना न भूल जाएं


Bewafa Shayari for Love

टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता इश्क में मरीज को आराम नहीं आता ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता!


तेरी बेवफाई के बारे मैं बहुत सुना था ,
फिर भी तेरे से दिल लगा बैठे,
भूल हमारी थी, उससे चाहत लगा बैठे,
जो बेवफा से वफ़ा की उम्मीद कर बैठे!!


तेरी बेरुखी देख कर दिल करता है तुजसे बहुत दूर चला जाऊँ,
आसमान के इन तारो मे कही खो जाऊँ,
मेरे प्यार की कदर नहीं है उस पत्थर दिल को ,
हमारी वफाओं को याद करके रोयेगी!!


Dard Bhari Bewafa Shayari

मेरी आँखों से बहने वाले न थमने वाले ये आँसूं ,
बार बार तुमसे तुम्हारी बेवफाई का कारण पूछ रहे हैं।

बेवफाई शायरी


बेवफा स्टेटस
जिसको सबसे ज्यादा चाहा था, उसने ही बेवफाई की,
नादान थी वो कुछ भी न समझी, प्यार को बदनाम किया,
खुद बना के खुद ही उजाड़ दिया हमारा आशियाना..!!


Bewafa Dost shayari

अब दोस्तो के दिलो में,
दोस्ती के फूल नहीं खिलते,
दिल में नफ़रत लिए हसकर मिलते हैं।


उसको बेवफा कैसे कह दूँ, जिसको चुना था हमने,
दिल उदास हो जाता है उसकी बेवफाई पे जो प्यार था अपना और पसंद थी अपनी..!!


उस bewafa ने मेरे प्यार के बदले मुझे दुःख ही दिया बस !
तुझे दुःख दूं ये कभी नहीं होगा क्यूंकि हमें बेवफा लोगों से भी नफरत नहीं आती है !!
उनसे वफ़ा के बदले हमें कुछ न मिला
मगर उनकी बेवफाई ने हमें ग़मों का समंदर मिल गया..!!


Bewafa Shayari in Hindi for Love

मुझसे मेरी वफ़ा का सबूत मांग रहा है !
खुद बेवफ़ा हो के मुझसे वफ़ा मांग रहा है..!!


bewafa shayari sad

हम से कहते थे की तुम बेवफा हो,
मगर हम जानते थे हम पर बेवफाई का इलज़ाम लगा के अपनी बेवफाई को छुपा रहे हैं..!!


Bewafa dost Shayari for Whatsapp

उसने दोस्ती का ऐसा सिला दिया,
अपने मतलब के लिए उसने,
मेरी दोस्ती को भुला दिया।


बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Boyfriend

रूक जाती है सारी शिकायतें इन होंठो तक आकर
जब मासूमियत से वो कहते है अब मैंने क्या किया..!!


भूल जाऊंगा तुम्हें थोड़ा सबर रखना ,
तुम्हारी तरह हमें भी बेवफा बनने में वक्त लगेगा थोड़ा सबर रखना..!!


जिंदगी में सिर्फ दर्द ही देखा है,
मोहब्बत में खुद से ज्यादा जिनपे किया था भरोसा उन्हें भी बेवफा बनते देखा है।


जबरदस्त बेवफाई शायरी

चलो छोड़ो ये बहस कि वफ़ा किसने की,
और बेवफा कौन है,
तुम तो ये बताओ कि आज ‘तन्हा’ कौन है !!


बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend

रो पड़ा है आसमा भी मेरी वफ़ा को देख कर देख तेरी बेवफाई की बात बादलों तक जा पहुंची !!

बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend, बेवफा शायरी फोटो


आदी रात को फिर उसकी यादों ने मुझे घेर लिया, आज फिर उसके खत पढ़के दर्दों को छेड़ लिया।


तेरी बेवफाई से टूट गए थे हम,
जिंदगी से रूठ गए थे हम,
जीने की कोई वजह बची नहीं अब ,
बस तेरी यादों के सहारे जी रहे है हम..!!


इन्तहा हो गयी इंतज़ार की,
आयी ना कुछ खबर मेरे यार की,
ये हमें है यकीन बेवफा वो नहीं,
फिर वजह क्या हुई इंतज़ार की..!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *